नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

Sun 16-Feb-2025,12:06 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
  • हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। 

  • प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

  • भगदड़ के कारणों की जांच के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से किया जा रहा है।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली, 16 फरवरी 2025: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए दुख जताया।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता के लिए अधिकारी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

इस भगदड़ के कारणों की जांच के लिए रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है।